Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

कर्नाटक: बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा द्वारा पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है। इस मौके पर भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे। 

बी.एस. येदियुरप्पा ने किया मेनोफेस्टो जारी:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव अब बेहद करीब है. इसी कड़ी में भाजपा ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी. एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार सुबह केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया. घोषणा पत्र जारी करने के दौरान येदियुरप्पा ने कहा कि किसानों का कल्याण हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है। कर्नाटक में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए हम 1,50,000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में हर क्षेत्र में पानी पहुंचे।

भाजपा के मेनोफेस्टो के कुछ बड़े वादे:

-सूखा प्रभावित क्षेत्रों में 20 लाख किसानों को 10,000 रुपए की मदद.

-सिंचाई योजना के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए

-किसानों को पंप सेट के लिए दस घंटे के लिए फ्री बिजली

-गौ-हत्या को रोकने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा.

-महिलाओं को दो लाख रुपए तक का 1 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज

-बीपीएल परिवार की सभी महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन

-जानवरों के कल्याण के लिए 3000 करोड़ रुपए.

-1-2 लाख रुपए मिडिल क्लास और लोअर क्लास की महिलाओं को दिए जाएंगे. (भाग्यलक्ष्मी स्कीम)

-3 ग्राम का मंगलसूत्र सभी बीपीएल परिवारों की महिलाओं के लिए उनकी शादी के मौके पर.

– नौकरी के लिए 250 करोड़ रुपए.

-हर तालुका में रनिंग ट्रैक और स्विमिंग पूल.

-300 से अधिक अन्नापूर्णा कैंटीन

-400 ST बच्चों को विदेश में स्पॉन्सर पढ़ाई

-ओबीसी जाति के लोगों के लिए सुविधाघर, 7500 करोड़ रुपए का बजट.

-24*7 एंटी करप्शन हेल्पलाइन

-महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

-कांग्रेस सरकार के खिलाफ लाया जाएगा श्वेतपत्र

-लोकायुक्त को मजबूत बनाया जाएगा.

-सभी छात्रों को मुफ्त में ग्रेजुएशन तक ऐजुकेशन

-सभी तालुका में आरोग्य केंद्र की स्थापना.

-राज्य में सौर ऊर्जा का बढ़ावा देने पर जोर.

-राज्य में हाइवों का विकास किया जाएगा.

-बंगलुरु को गार्बेज-मुक्त किया जाएगा.

-BPL महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त सैनिट्री नैपकिन, अन्य महिलाओं को मात्र 1 रुपए में.

कांग्रेस जारी कर चुकी है घोषणापत्र

कांग्रेस पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कहा था कि ये बंद कमरे में नहीं बल्कि लोगों की राय लेकर बनाया हुआ घोषणापत्र है. कांग्रेस की ओर से अपने घोषणापत्र में फ्री लैपटॉप, इंटरनेट, आईटी सेक्टर, अन्न भाग्य योजना जैसी कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई हैं.

गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है. राज्य में 15 मई को नतीजे घोषित होंगे. हाल ही में आए कई ओपेनियन पोल में त्रिशंकु विधानसभा होने की आशंका दिखाई दी. ओपेनियन पोल में देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में नज़र आ रही है. इंडिया टुडे के पोल में कांग्रेस को 90 से 101 सीट और बीजेपी को 78 से 86 सीट मिलने की संभावना है. वहीं जेडीएस को 34-43 सीट मिलने की संभावना है.

Related posts

203 मतों के साथ राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ बहुप्रतीक्षित GST बिल

Kamal Tiwari
8 years ago

अमर सिंह आ गए हैं, वहीं करेंगे आजम खान को ठीक

Kamal Tiwari
8 years ago

पाक रेंजर्स और आतंकियों के निशाने पर बॉर्डर के किसान!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version