वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या मामले में कर्नाटक सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सिद्धारमैया सरकार ने कहा कि गौरी लंकेश मर्डर का सुराग देने वालों को राज्य सरकार 10 लाख का ईनाम देगी।
यह भी पढ़ें… गौरी लंकेश हत्याकांड : केंद्रीय मंत्री ने की राहुल गांधी के बयान की निंदा
राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान :
- कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में बड़ा ऐलान किया है।
- मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि मर्डर का सुराग देने वालों को राज्य सरकार 10 लाख रुपये देगी।
- बता दें कि पत्रकार की हत्या के बाद कर्नाटक से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक सियासत तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें… वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बीजेपी कार्यकर्ताओं राहुल के खिलाफ दर्ज की शिकायत :
- कर्नाटक के चिकमागालुर में भाजपा कार्यकर्ताओं राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयान को लेकर यह शिकायत दर्ज कराई है।
- बता दें कि राहुल गांधी ने गौरी लंकेश की हत्या के लिए RSS व दक्षिणपंथी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया था।
5 सितंबर को हुई थी गौरी लंकेश की हत्या :
- मंगलवार रात 8.30 बजे गौरी लंकेश को घर के बाहर गोली मारी गई।
- गौरी लंकेश को तब गोली मारी गई जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरी के माथे पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौत हो गई।
- गौरी लोकप्रिय कन्नड़ टेबलॉयड ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक थीं।
यह भी पढ़ें… गौरी लंकेश की हत्या के बाद राजनीति हुई तेज
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें