23 मई को जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आज दिल्ली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान कर्नाटक कैबिनेट में संभावित मंत्रियों को लेकर चर्चा होनी है.
दिल्ली पहुंचेंगे कुमारस्वामी:
येदियुरप्पा के इस्तीफे के साथ कर्नाटक का नाटक खत्म हो गया. राज्य में अब कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनने जा रही है. कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की साझेदारी को लेकर आज अहम बैठक होनी है.
जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात से पहले ही एचडी कुमारस्वामी ने कई बातों पर अपनी साफ राय दे दी है.
वहीं लोकसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी रविवार को बयान दिया है कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसको देखते हुए कैबिनेट का गठन होना चाहिए.
33 मंत्री लेंगे शपथ:
कर्नाटक में बुधवार को सीएम कुमारस्वामी के साथ कुल 33 मंत्री भी शपथ लेंगे. इनमें से कांग्रेस के 20 और जेडीएस के 13 विधायक शामिल हैं. बता दें कि 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में सीएम समेत 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं. चुनाव में कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने 38 सीटें जीती हैं.
दो डिप्टी सीएम की लग रही अटकलें:
इस बार कर्नाटक में दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए जाने की सम्भावना हैं. कांग्रेस की तरफ से जहां एक ओर प्रदेश अध्यक्ष जी. परेश्वमर का नाम उठ रहा है, दूसरी ओर राज्य में पिछले दिनों हुई सियासी-रस्साकशी के दौरान पार्टी के संकटमोचक बन कर उभरे डीके शिवकुमार का नाम भी इस पद के लिए बढ़ाया जा रहा है.
वहीं जेडीएस किसी मुस्लिम को उपमुख्यमंत्री बनाया चाह रही है. इसके अलावा कांग्रेस नेता एवं राज्य के सबसे वरिष्ठ विधायक डीवी देशपांडे को विधानसभा स्पीकर का पद दिया जा सकता है.