आज कर्नाटक में जेडीएस के नेता कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह शाम 4:30 बजे होना हैं. कर्नाटक में कांग्रेस के दलित नेता परमेश्वर उपमुख्यमंत्री होंगे. कुमारस्वामी के साथ 34 मंत्री शपथ लेंगे जिनमे से 22 मंत्री कांग्रेस के हिंगे और 12 मंत्री जेडीएस से होंगे.
शाम 4:30 बजे कुमारस्वामी लेंगे शपथ:
आज कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार सत्ता में काबिज हो जाएगी. आज जेडीएस के कुमार स्वामी सीएम पद की शपथ लेंगे. कुमार स्वामी शपथ से पहले बहुमत साबित करेंगे.
बता दें कि भाजपा के बीएस येदियुरप्पा ने बहुमत परिक्षण से पहले ही सिएप्म पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सत्ता जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन को मिल गयी हैं.
कुमार स्वामी शपथ से पहले पहुंचे मंदिर:
कुमारस्वामी कर्नाटक में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. आज शपथ लेने से पहले कुमारस्वामी कर्नाटक के चामुन्देश्वरी मंदिर पहुंचे है. सीएम बनने को लेकर उत्साहित उनके समर्थक सुबह से उनके घर के बाहर उत्सव मना रहे हैं.
6 सीएम सहित कई पूर्व सीएम होंगे शामिल:
इस शपथ ग्रहण समारोह में 6 मुख्यमंत्री, कई पूर्व सीएम और कई कद्दावर नेता शामिल होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्रियों की बात करें तो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव, केरल के सीएम पिनराई विजयन, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए रजामंदी दे दी है.
अन्य ख़ास नेता:
छह राज्यों के सीएम के अलावा यूपी से सपा चीफ अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, आरजेडी से तेजस्वी यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव सुधाकर रेड्डी, डी. राजा के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला मंच पर दिखाई देंगे.
इसे बीजेपी के खिलाफ 2019 आम चुनावों के लिए अस्तित्व में आ रहे महागठबंधन की झलक की तरह भी देखा जा रहा है.
बता दे कि कुमारस्वामी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), बीजू जनता दल (बीजेडी) और डीएमके से स्टालिन जैसे कई अन्य क्षेत्रीय दलों को और उनके नेताओं को भी न्योता भेजा गया है लेकिन उनकी तरफ से अभी तक रजामंदी नहीं मिली है.
झारखंड की 14, ओडिशा की 21 और तमिलनाडु की 39 सीटों को भी जोड़ लें तो 278+14+21+39 ये दल मिलकर 352 सीटों पर मजबूत उम्मीदवार हैं.
कुल 278 लोकसभा सीटों पर हैं मजबूत
जितने भी दल कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं वो लोकसभा की करीब 278 सीटों मजबूत दावेदारी रखते हैं. एक नज़र देखें तो उत्तर प्रदेश 80, पश्चिम बंगाल 42, आंध्र-तेलंगाना की 42, बिहार की 40, कर्नाटक 28, केरल 20, पंजाब की 13, दिल्ली की 7 और जम्मू कश्मीर की 6 सीटों पर मजबूत दावेदारी रखने वाले दल इस शपथ ग्रहण का हिस्सा होंगे.