घाटी में लगातार हो रहे आतंकी हमले और जारी तनाव के मद्देनजर टेलीकॉम कंपनियों को 3 जी और 4 जी इंटरनेट स्पीड को घटाकर 2 जी स्पीड करने का आदेश दिया है।
घाटी में तनाव के चलते दिया यह निर्देश –
- कश्मीर में आतंकी हमले को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियों ने इंटरनेट की स्पीड को घटाने का अदेश दिया है।
- कंपनियों को 3 जी और 4 जी इंटरनेट स्पीड को घटाकर 2 जी स्पीड करने का निर्देश दिया है।
- यह निर्देश पुलिस की ओर से जारी किया गया है।
- यह आदेश पूरी कश्मीर घाटी मे लागू होगा।
पंथ चौक के एक स्कूल में छिपे आतंकी:
- बीते दिन श्रीनगर के पंथा चौक में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था।
- इस हमले में एक एसआई शहीद हो गए जबकि 2 जवान घायल हो गए थे।
- एक स्कूल में LeT के दो आतंकियों के छिपे होनी सूचना मिली थी।
- 400 कमरों के इस स्कूल में दो आतंकियों को ढूढ़ने में सुरक्षाबल लगे हुए हैं।
धारा 144 लागू-
- जम्मू-कश्मीर से राम मुंशी बाग से लेकर समपोरा तक धारा 144 लागू कर दी गई है।
- श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नी फारूक अहमद लोन ने यह बात बताई।
- पाक सेना ने नौशेरा सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया है।
यह भी पढ़ें: श्रीनगर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी!
यह भी पढ़ें: नक्सलियों से मुठभेड़ में 5 जवान हुए घायल!