जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा लगातार हमले किये जा रहे हैं ऐसे में सेना को आये दिन इन आतंकी हमलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच बीते दिन घाटी की विधानसभा में मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती द्वारा इसके खिलाफ आवाज़ उठाई गयी. जिसके बाद विपक्ष द्वारा उन्हें इस मामले में घेर लिया गया है.
गठबंधन की सरकार के कारण हैं मौजूदा हालात :
- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और पाकिस्तान द्वारा लगातार घुसपैठ की जा रही है.
- ऐसे में इन घुसपैठों को सेना द्वारा नाकाम भी किया जा रहा है.
- परंतु कुछ क्षेत्रों में जिसमे ज़्यादातर दक्षिण कश्मीर के हैं आतंकी हमले लगातार हो रहे हैं.
- ऐसे में मौजूदा सरकार की कार्यवाई पर सवाल उठ रहे हैं.
- आपको बता दें कि बीते दिन कश्मीर की विधानसभा का सत्र लगा था.
- इस सत्र में सीएम महबूबा मुफ्ती द्वारा घाटी में शांती बहाल करने का मुद्दा उठाया गया था.
- साथ ही कहा गया था कि घाटी में फ़ौज और बंदूक के बल पर शान्ति बहाल नहीं हो सकती है.
- यदि घाटी में शांति बहाल करनी है तो दोनों देशों को आपस में बात करनी ज़रूरी है.
- महबूबा के इस बयान के बाद से ही उन्हें विपक्ष द्वारा घेर लिया गया है.
- साथ ही लगातार कश्मीर में मौजूद गठबंधन की सरकार को निशाना बनाया जा रहा है.
- आपको बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में एक बयान दिया है,
- जिसके तहत कहा है कि घाटी में यदि इस तरह का माहौल हुआ है तो वह केवल गठबंधन की सरकार के कारण हुआ है.
- यही नहीं कांग्रेस यह भी कहा है कि जब से घाटी में बीजेपी और पीडीपी की सरकार बनी है तब से घाटी में अशांति फ़ैल गयी है.
- आपको बता दें कि घाटी में आये दिन आतंकी हमले हो रहे हैं.
- साथ ही सेना को आये दिन निशाना बनाया जा रहा है.
- इसी क्रम में अनंतनाग में आतंकियों द्वारा पुलिस की पोस्ट पर हमला किया गया था.
- जिसके बाद इस हमले में छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
- जिसके बाद चिंता जताते हुए महबूबा मुफ्ती द्वारा विधानसभा के सत्र में यह बयान दिया गया है.
यह भी पढ़ें : 18 जून : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!