जम्मू-कश्मीर में बीते एक लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में काफी इज़ाफा हुआ है. जिसके तहत आतंकियों द्वारा लगातार सेना पर हमले किये जा रहे हैं और जवानों को निशाना बनाया जा रहा है. यही नहीं घाटी के युवा भी सेना के खिलाफ पत्थरबाज़ी करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं. जिसे देखते हुए अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठा दिए हैं. यही नही वे अलगाववादियों की फंडिंग मामले में भी सरकार से जवाब चाहते हैं.
मनमोहन सिंह के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच थी शान्ति :
- कांग्रेस द्वारा कश्मीर में फैली अशांति पर अब केंद्र सरकार से सवाल किये जा रहे हैं.
- बता दें कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार से अलगाववादियों की फंडिंग मामले में भी सवाल किये हैं.
- साथ ही इस मामले पर जल्द कार्यवाई करते हुए उचित कदम उठाने की सलाह भी दी है.
- मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ऐसा नहीं था.
- साथ ही कहा गया है कि उनके कार्यकाल में दोनों देशों के बीच शांति का माहौल था.
- इसके अलावा पत्थरबाजों की बात करते हुए कांग्रेस द्वारा ISI पर भी निशाना साधा गया है.
- उनके अनुसार यह आतंकी संगठन घाटी में मौजूद अलगाववादियों को पैसा पहुंचाता है.
- जिसके बाद वे घाटी के युवाओं को भड़का कर उन्हें सेना पर पत्थरबाजी करने को उकसाते हैं.
- साथ ही उन्हें इस तरह के काम करने के लिए पैसे भी दिए जाते हैं.
- जिसके बाद सेना पर हमला करना वे अपना काम समझ लेते हैं और इस झांसे में आ जाते हैं.
- इस समस्या को दूर करने के लिए कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की गयी है.
- साथ ही कहा गया है कि इस तरह की फंडिंग को रोका जाए नहीं तो आने वाले समय में इसके परिणाम भोगने होंगे.