जम्मू-कश्मीर में बीते एक लंबे समय से अशांति का माहौल बना हुआ है जो धीरे-धीरे आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है. इसी क्रम में अब पाकिस्तानी सेना भी अपना असली रंग दिखा रही है साथ ही बीते समय में कई बार सीमा रेखा का उल्लंघन कर अब बर्बरता पर उतर आई है. बता दें कि बीते दिन घाटी के पुंछ के कृष्णा घाटी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना द्वारा गश्त लगा रही सेना पर हमला किया गया है. जिसके बाद पाक सेना द्वारा यहाँ पर शहीद जवानों के सिर काट कर भारत में आक्रोश भर दिया गया है. इन हालातों को देखते हुए अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा घाटी के राज्यपाल से मुलाक़ात की गयी है.
चरमराई व्यवस्था को ठीक करने की हो रही कोशिश :
- जम्मू-कश्मीर में एक लंबे समय से आतंकियों व पाकिस्तानी सेना द्वारा कई अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
- जिसके तहत पाक सेना द्वारा बीते कुछ समय में सीमा रेखा का कई बार उल्लंघन किया जा चुका है.
- यह सिलसिला यही नहीं थमा है और पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सेना पर हमला किया जा रहा है.
- इसी क्रम में घाटी के पुंछ इलाके के कृष्णा घाटी में गश्त पर निकले जवानों पर हमला कर दिया गया.
- जिसके बाद इस हमले में शहीद हुए दो जवानों के सिर पाक सेना द्वारा धड़ से अलग कर दिए गए.
- उनके इस घिनौने कृत्य के बाद पूरे भारत में आक्रोश साफ़ देखने को मिल रहा है.
- आपको बता दें कि देश की जनता अपने शहीद जवानों के साथ हुई इस बर्बरता का सरकार से जवाब मांग रही है.
- जिसे देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा घाटी के राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाक़ात की गयी है.
- आपको बता दें कि इस मुलाक़ात में घाटी की स्थिति पर चर्चा की गयी है साथ ही कई अहम फैसले भी लिए गए हैं.
- सरकार द्वारा घाटी में चरमराई व्यवस्था को ठीक करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं.