जम्मू-कश्मीर में एक लंबे समय से अशांति का माहौल बना हुआ है. यहाँ पर आये दिन आतंकियों द्वारा सेना पर हमले किये जा रहे हैं. इस दौरान कई मुठभेड़ें हो रही है जिसके चलते घाटी का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आपको बता दें कि यहाँ पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा सेना पर हमले भी किये जा रहे हैं. जिसके चलते सेना घायल हो रही है. यही सब देखते हुए आज पीएम मोदी द्वारा घाटी की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाक़ात की गयी है. बता दें कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चाएँ हुई हैं.
घाटी में अशांति को लेकर हुई चर्चा :
- जम्मू-कश्मीर में बीते एक लंबे समय से अशांति का माहौल बना हुआ है.
- बता दें कि यह अशांति का माहौल आतंकियों द्वारा घाटी में किये जा रहे हमलों के चलते हुआ है.
- आपको बता दें कि यहाँ पर आतंकियों द्वारा आये दिन हमले किये जा रहे हैं.
- जिसके चलते घाटी का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और इन हमलों में आम आदमी भी अपनी जाने गवां बैठ रहा है.
- आपको बता दें कि सेना द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही है कि इस तरह के हमलों को रोका जा सके.
- परंतु सेना की लाख कोशिशों के बाद भी इसे रोक पाना असंभव हो गया है.
- गौरतलब है कि इसके चलते सेना द्वारा कई मुठभेड़ें की गयी हैं.
- इन मुठभेड़ों में सेना ने अपने कई बहादुर जवान खो दिए हैं.
- यही नही सेना ने इस दौरान कई आतंकियों को भी मार गिराया है परंतु घाटी में अशांति बरकरार है.
- जिसके बाद अब इस स्थिति में सुधार करने के लिए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भेंट की है.
- साथ ही घाटी में फैली अशांति को ख़त्म करने के लिए ज़रूरी कदम भी उठाने हेतु भी चर्चा की गयी है.
- इसके साथ ही सीएम महबूबा ने पीएम मोदी को घाटी में बीते दिनों हुए उपचुनावों में कम मतदान की स्थिति से भी अवगत कराया.