भारत देश अपने विकास की ओर अग्रसर है इस विकास में एक महत्वपूर्ण भाग देश के युवा निभा रहे हैं. बता दें कि युवा आज देश का नाम ऊंचा करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. जिनमे देश की युवतियों का भी एक अहम भाग है. बता दें कि आज के समय में जितना एक पुरुष सक्षम है उतनी ही एक महिला भी है. इसी बात का परिचय कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली आयशा अज़ीज़ ने दिया है.
पहली कश्मीरी महिला जो उड़ाएंगी लड़ाकू विमान :
- आयशा अज़ीज़ जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं.
- दरअसल उनकी माँ यहाँ की हैं, जबकि उनके पिता मुंबई के निवासी हैं.
- आयशा को बचपन से ही विमानों में दिलचस्पी थी, जिसके तहत उन्होंने बहुत कम आयु में इसकी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.
- मात्र 16 वर्ष की आयु में उन्होंने महाराष्ट्र के प्रसिद्ध बॉम्बे फ्लाइंग क्लब से स्टूडेंट पायलट लाइसेंस प्राप्त किया था.
- जिसके बाद उनके सपनों का सफ़र शुरू हुआ, साल 2012 में उन्होंने नासा से अपनी आगे की ट्रेनिंग ली.
- ट्रेनिंग के दौरान आयशा उन तीन भारतीय लोगों में रहीं जिन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए चुना गया था.
- आपको बता दें कि आयशा की प्रेरणा भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स हैं.
- गौरतलब है कि 21 वर्ष की इतनी कम आयु में आयशा अब जल्द ही लड़ाकू विमान MIG-29 उड़ाएंगी.
- बता दें कि उन्हें यह मौक़ा रूस के सोकुल एयर बेस द्वारा दिया जा रहा है.
- जिसके बाद आयशा जल्द ही अपने हर सपने को पूरा कर सकेंगी.
- आयशा के भाई अरीब के अनुसार वे उनकी प्रेरणा हैं साथ ही वे भी उनकी तरह एक मुकाम हांसिल करना चाहते हैं.
- आयशा के अनुसार सभी लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करना चाहिए, साथ ही किसी भी चीज़ के आगे अपने सपने नहीं त्यागने चाहिए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें