बीते काफी समय से पूरे जम्मू – कश्मीर में अशांति का माहौल बना हुआ है। कश्मीर के हुर्रियत नेता गिलानी भी इस अशांति को लगातार और बढ़ाने में लगे है। उन्होंने कश्मीरी युवाओं को प्रदेश सरकार में चल रही पुलिस भर्ती में आवेदन ना करने को कहा है।
अनसुनी की गिलानी की अपील :
- कश्मीर में हुर्रियत नेता गिलानी की अपील को अनसुना करते हुए घाटी के हजारों युवकों ने पुलिस में भर्ती होने का निश्चय कर लिया है।
- प्रदेश सरकार की पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर बनने के लिए करीब 5,000 से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है।
- इनमें से सभी अलग अलग जिलों के है और लगातार फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंच रहे है।
- अच्छी बात है कि आवेदन करने वाले ज्यादातर युवा अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम से हैं जहां सबसे ज्यादा अशांति व्याप्त है।
यह भी पढ़े : कैबिनेट की मंजूरी के बाद ‘रेल बजट’ को बनाया गया इतिहास!
- इनमे से सबसे ज्यादा आवेदन अनंतनाग के युवाओं द्वारा किया गया है।
- आपको बता दें कि एसपीओ को छह हजार रुपये का मासिक वेतन मिलता है।
- इसके पहले तक यह वेतन मात्र तीन हजार रुपये रखा गया था।
- पहले इस पद पर आत्मसमर्पण करने वाले आतंकियों को रखा जाता था।
- मगर बाद में इसको खत्म कर 24,000 स्पेशल पुलिस अफसरों को जम्मू-कश्मीर पुलिस में सम्मिलित कर दिया गया।
यह भी पढ़े : ‘मॉस्किटो टर्मिनेटर रेलगाड़ी’ से मिलेगी दिल्ली में मच्छरों से मुक्ति !