‘जाको राखे साइंया मार सके ना कोई ‘ श्रीनगर हाईवे पर कल सेना की गाड़ी पेड़ से टकरा गई जिसमे सेना के दो जवान बुरी तरह फंस गए .वहां के स्थानीय कश्मीरी युवकों ने सेना के जवानों का रेस्क्यू किया .रेस्क्यू ऑपरेशन का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- भारतीय सैनिकों ने जान बचाने वाले कश्मीरी युवकों का शुक्रिया अदा किया है.
- गौरतलब है कल घाटी में सेना और कश्मीरी युवकों के बीच झड़प हुई थी.
- झड़प के बाद ही ये हादसा हो गया सेना की गाडी पेड़ से टकराकर ऐसी फंसी की सेना के जवान निकल ही नहीं पाए.
कश्मीरी युवकों ने संभाला मोर्चा
- फंसे हुए सैनिकों को निकलने के लिए स्थानीय युवकों ने दिलेरी दिखाई.
- युवकों ने क्षतिग्रस्त गाडी के बराबर एक ट्रक लगाया जिसके ज़रिये केबिन तक पहुंचे.
भारतीय सेना के नोर्दन कमांड ने ट्वीट करके मदद का शुक्रिया किया.
- किसी राहगीर ने इस सबका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- देश सलाम करता है उन नौजवानों को जो मानवता दिखाने आगे आये.
- कश्मीर में अभी भी बड़ा संवेदनशील माहौल बना हुआ है.
इन्ही नौजवानों ने आतंकवाद का दामन थामा तो इन्ही नौजावानों ने देश की रक्षा भी की
- बुरहान वानी नाम का कश्मीरी लड़का सेना के खिलाफ आतंकी बना और हतियार उठा लिए थे.
- जिसके बाद सेना और पुलिस पर जमकर पत्थरबाज़ी हुई .
- यह जीवंत उदाहरण है मानवता का खून कश्मीरियों के रग रग में दौड़ रहा है.
- भारत पाकिस्तान की सीमा पार लड़ाई का कश्मीरी मानवता पर कोई असर नहीं हुआ.
- नवाज़ शरीफ की नापाक आवाज़ पर ये वाकया ज़ोरदार विराम लगाने के लिए काफी हैं .
- शरीफ जो ये कहतें कश्मीरी आबादी भारतीय सैनिकों से आज़ादी चाहती है.
- भारतीय सैनिक कश्मीर में खौफ फैला रहे अगर सच में ऐसा होता तो ये नौजवान मानवता का परचम नहीं आतंक का झंडा फेहरा रहे होते.देश सलाम करता है इस जज्बे को.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें