पंजाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के मैनिफेस्टो से जुड़ा विवाद अभी थमा नहीं था कि आप के यूथ मेनिफेस्टो तैयार करने वाली कमेटी के सदस्य आशीष खेतान पर सिविल लाइन थाने में पुलिस ने लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया है। वहीं, एडीसीपी क्राइम लखवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
- वहीं, पार्टी के यूथ मैनिफेस्टो की तुलना हिंदूओं के ग्रंथ गीता से करने को लेकर हिंदू तख्त ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और आशीष खेतान को 16 जुलाई को तलब करके इस मामले पर सफाई मांगी है।
- श्री हिंदू तख्त के धर्मशीष पंचानंद गिरि महाराज ने अरविंद केजरीवाल और आशीष खेतान को 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे पटियाला के काली माता मंदिर में आकर अपना पक्ष रखने को कहा है।
- हिंदू तख्त ने स्पष्ट कहा है कि अगर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने इस फरमान को नहीं माना तो आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें भारी नुकसाल उठाना पड़ेगा।
- तख्त ने कहा है कि माफी ना मांगने की दशा में तमाम हिंदू संगठन आप का बहिष्कार करेंगे।
- वहीं, पंजाब की आम जनता से भी धर्म के नाम पर विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को वोट न करने के लिए कहेंगे।
- हिन्दु तख्त ने कहा- आप नेता आशीष खेतान और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने पंजाब के अमृतसर शहर में एक राजनीतिक सभा के दौरान यूथ मैनिफैस्टो की तुलना पवित्र ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता के साथ की थी।
- उनके इस कृत्य से हमारी आस्था को ठेस पहुंची है, जिसका स्पष्टीकरण उन्हें देना होगा।
क्या है हिन्दु तख्तः
- हिंदू तख्त पटियाला से संचालित हिंदुओं का सबसे बड़ा तख्त है।
- इस तख्त में हिंदू धर्म से जुड़े कई धार्मिक दल, संगठन और अखाड़े जुड़े है।
- बता दे कि पंजाब में हिंदू धर्म को बदनाम करने वालों को ये हिंदू तख्त तलब करता है।
- सजा के तौर पर यह तख्स पटियाला के काली मंदिर में सेवा का दण्ड देता है।