अगले साल के आरम्भ में पंजाब में चुनाव होने वाले हैं ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल आज से 10 दिवसीय पंजाब दौरा करेंगे ।इस दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल पंजाब में आम आदमी पार्टी का ‘दलित घोषणापत्र’ भी जारी करेंगे। बता दें की पंजाब में 32 प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जाति के लोगों की ही है । पंजाब दौरे पर अरविन्द केजरीवाल एक समूह विशेष (दलित ) को लक्षित करते हुए और उसके ‘‘व्यवस्थागत उत्पीड़न’’ को विस्तार से बताते हुए अपनी तरह का पहला दस्तावेज जारी करेंगे। गौरलतब है कि दलित घोषणापत्र पार्टी द्वारा पूरे पंजाब में आयोजित कराए गए ‘दलित संवाद’ की श्रृंखलाओं का परिणाम है।
अपनी तरह का पहला दस्तावेज है ‘दलित घोषणापत्र’
- अगले साल के आरम्भ में पंजाब में चुनाव होने वाले हैं।
- ऐसे में सभी राजनितिक दल अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं।
- इसी को लेकर ‘आप’ प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल आज से 10 दिवसीय पंजाब दौरा करेंगे।
- पंजाब दौरे के दौरान इस सप्ताह केजरीवाल पंजाब में आम आदमी पार्टी का ‘दलित घोषणापत्र’ भी जारी करेंगे।
- बता दें कि दलित घोषणापत्र अपनी तरह का पहला दस्तावेज़ है।
- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन निर्माण के अध्यक्ष दुर्गेश पाठक ने कहा,
- ‘‘राज्य में दलित-बहुल इलाकों में 10-12 संवाद आयोजित किए गए।”
- दलित समुदाय के सदस्यों ने आगे आकर पूर्णतः स्वतंत्र हो कर अपने विचारों को रखा।
- ये विचार उन्होंने दस्तावेज में शामिल करने के भी सुझाव दिए हैं।
- बता दें कि दलित घोषणापत्र केजरीवाल की यात्रा का प्रमुख बिंदु होगा।
- पंजाब दौरे के दौरान अरविन्द केजरीवाल 21 रैलियों को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें :पटना-इंदौर रेल हादसे के लेकर सीपीआई ने मोदी सरकार पर हल्ला बोला !