देश की राजधानी दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से ही इस सरकार और दिल्ली के राज्यपाल नजीब जंंग के बीच अपने अपने कार्यक्षेत्र को लेकर एक वैचारिक जंग चलती आ रही हैै। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल लगातार एलजी नजीब के बहाने केंंद्र सरकार पर ये आरोप लगा रहेे हैंं कि मोदी सरकार एलजी नजीब जंग के द्वारा दिल्ली में प्रशासन सम्बन्धित कार्य में बेवजह दखल दे रही है और उन्हे अपने अनुसार काम करने से रोक रहीी है।
दिल्ली के सीएम को उपराज्यपाल नजीब जंंग से हमेशा शिकायत रही है। अब उन्होंने एलजी नजीब जंग को एक तंज भरी चिट्टी लिखी है। इस चिट्टी में अरविन्द केजरीवाल ने अपने आपको छोटा भाई कहते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार को खुश करने के वो कुुछ भी कर ले लेकिन उनको उपराष्ट्रपति कभी नही बनाया जायेगा। मोदी सरकार आपको कभी उपराष्ट्रपति नही बनायेगी।
केजरीवाल ने उनकी सरकार की अलग-अलग योजनाओं की हो रही जांच को लेकर भी तंज कसते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार जो भी करती है। आप एसीबी में उसकी जांच कराना शुरू कर देते है। कभी मोदी सरकार की भी किसी योजना की जांच करवाइये। अभी कल ही एक मेडिकल कॉलेज खुला है उसकी भी जांच एसीबी से करा लो। पीएम मोदी को भी कह दें कि रिकॉर्ड टाइम में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के यहां सीबीआई रेड करा दें।”
गौरतलब है कि हाल ही में एसीबी ने केजरीवाल सरकार की ऐप आधारित प्रीमियम बस सेवा की जांच योजना शुरू होने से पहले ही कर दी और इससे पहले दिसंबर में सीएम केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के यहां गलत तरीके से दिए गए ठेकों के आरोप में रेड की थी, जिसके बाद से केजरीवाल सरकार और मोदी सरकार के बीच खाई बन चुकी हैं।