केरल राज्य में हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसके तहत खाना खाने के बाद अचानक पेट में दर्द की शिकायत के चलते करीब 400 जवानों को अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने इसे फ़ूड पोईजिनिंग का मामला बताया है जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा है. बता दें कि यह मामला केरल के तिरुवनंतपुरम का है जहाँ विषाक्त खाना खाने से करीब 400 जवानों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. इस मामले में अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) द्वारा जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
CRPF ने खाने का लिया सैंपल :
- केरल के तिरुवनंतपुरम से एक मामला सामने आ रहा है जिसके तहत विषाक्त खाना खाकर करीब 400 जवान अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
- आपको बता दें कि यह मामला तब सामने आया है जब खाना खाने के बाद जवानों ने पेट में दर्द की शिकायत की.
- जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने इसे फ़ूड पोईजिनिंग का मामला बताया है.
- जिसके बाद अब CRPF द्वारा इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
- यही नहीं इस पुलिस बल द्वारा इस खाने का सैंपल भी लिया गया है जिसे भी जांच के लिए भेज दिया गया है.
- सेना बल के अधिकारी के अनुसार यहाँ पर ट्रेनिंग करने आये जवानों को खाने के साथ मछली भी परोसी गयी थी.
- जिसके बाद से ही एक-एक कर सभी जवानों द्वारा चक्कर व उलटी की शिकायत का मामला सामने आया था.
- जिसके बाद इन सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
- अधिकारी के अनुसार अब इन सभी जवानों में से काफी जवानों की स्थिति सामान्य है और काफी को छुट्टी भी मिल गयी है.
- जिसके बाद अब इस मामले में जांच होनी शुरू हो गई है साथ ही CRPF द्वारा इस खाने का सैंपल भी लिया जा चुका है.