हाल ही में केरल के मल्लीपुरम में मेडिकल कॉलेज के 21 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, प्रथम वर्ष के करीब 40 छात्रों ने इन पर रैगिंग का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि उनके इन वरिष्ठ साथियों ने उन्हें जबरदस्ती कपड़े उतारने और टॉयलेट साफ करने के लिए मजबूर किया था.
कॉलेज के प्रेफेस्सर भी कर रहे हैं जांच :
- बीते दिनों केरल के ही एक पॉलीटेकनिक कॉलेज से रैगिंग की खबर आई थी
- जिसमे प्रथम वर्ष के दो छात्रों की जान पर बन आई थी और वे अस्पताल में इलाज करा रहें हैं
- जिसके बाद एक और खबर केरल के ही एक मेडिकल कॉलेज से आ रही है
- जहाँ छात्रों को जबरदस्ती कपड़े उतारने और टॉयलेट साफ करने के लिए मजबूर किया था.
- बता दें की इस मामले में 21 छात्रों को अब तक निलंबित किया जा चुका है
- इसके साथ ही आरोपों की जांच के लिए कॉलेज के तीन प्रोफेसर भी पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं.
- आपको बता दें की इससे पहले केरल से ही एक अकुर रैगिंग व बर्बरता का मामला सामने आया था
- जिसमे शिकार बने छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था
- चिकित्सकों ने छात्र के गुर्दे के क्षतिग्रस्त होने की बात पता चलते ही उसे डायलिसिस पर रखा था
- बता दें कि पिछले 11 दिनों में तीन बार उसका डायलिसिस किया जा चुका है.
- आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ित को शराब पीने के लिए मजबूर किया था.
- बताया जा रहा है कि उस शराब में कुछ हानिकारक पाउडर मिला हुआ था.
- उन्होंने इन छात्रों के साथ करीब छह घंटे तक क्रूर ढंग से रैगिंग की थी.
- पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद से ही ये आरोपी फरार थे.
- बता दें की उन्हें संस्थान से भी निलंबित कर दिया गया है.