हाल ही में कोट्टायम के एक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष के एक छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. जिसमें रैगिंग के मामले में 5 आरोपी छात्रों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, परंतु अभी भी 2 छात्र फरार हैं.
पीड़ित छात्र की किडनी में गंभीर चोटें :
- हाल ही में केरल के रैगिंग मामले ने एक बड़ा मोड़ लिया है
- जिसके तहत 5 आरोपियों ने अपना आत्मसमर्पण कर दिया है
- बता दें कि मामले में प्रथम वर्ष के छात्र को किडनी में गंभीर चोटें आई थीं.
- जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
- जिसके बाद पांच वरिष्ठ छात्रों ने चंगशेरी के नजदीक पुलिस उपाधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
- पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुल सात छात्र आरोपी हैं जिनमें से दो अब भी फरार हैं.
- नट्टाकोम स्थित पॉलिटेक्निक में 2 दिसंबर की रात पुरुष छात्रावास में प्रथम वर्ष के साथ बर्बरता हुई थी.
- जिसमे आठ छात्रों ने कथित तौर पर छात्रों की क्रूर ढंग से रैगिंग की थी.
- इनमें से दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनमें से एक त्रिचुर जिले के इरिन्जालाकुडा का है.
- वहीँ दूसरा एरनाकुलम जिले के चेरानाल्लूर का है, दोनों ही छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- पुलिस ने बताया कि इनमें से इरिन्जालाकुडा के छात्र के गुर्दे को काफी नुकसान पहुंचा है.
- उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने छात्र के गुर्दे के क्षतिग्रस्त होने की बात पता चलने के बाद उसे डायलिसिस पर रखा है
- जहां पिछले 11 दिनों में अब तक तीन बार उसका डायलिसिस किया जा चुका है.
- बता दें की आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ित को शराब पीने के लिए मजबूर किया था.
- जिसमें कुछ हानिकारक पाउडर मिला हुआ था.
- इसके साथ ही उन्होंने इन छात्रों के साथ करीब छह घंटे तक क्रूर ढंग से रैगिंग की थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें