खादी ग्राम उद्योग कैलेंडर 2017 के जारी होने के साथ इसे विवादों ने घेर लिया है. दरअसल इस कैलेंडर पर महात्मा गाँधी की तस्वीर की जगह पीएम मोदी की तस्वीर है जिसमे वे चरखा कातते नज़र आ रहे हैं. जिसपर विपक्ष ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसके बाद अब KVIC के चेयरमैन ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है.
देश से माफ़ी मांगे मोदी : कांग्रेस
- दी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) की डायरी और कैलेंडर में गांधी के बजाए मोदी की तस्वीर ने सियासी रंग ले लिया है.
- जिसपर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी को इस मामले पर देश से माफी मांगने की सलाह दी है.
- इसके अलावा विपक्ष ने पीएम मोदी पर इलज़ाम लगाया है
- जिसमे कहा गया है कि इस घटना से साबित हुआ है कि मोदी सिर्फ अपनी पब्लिसिटी में दिलचस्पी रखते हैं.
- साथ ही कहा कि मोदी खुद को राष्ट्रपिता से बड़ा दिखाना चाहते हैं.
- कांग्रेस ने गांधी की तस्वीर को मोदी से बदलने की कड़ी आलोचना की है
- यही नहीं कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह गुनाह है.
- साथ ही कहा कि इसके लिए दोषी अधिकारियों को फौरन बर्खास्त किया जाना चाहिए.
KVIC के चेयरमैन की सफाई :
- इस मुद्दे पर KVIC के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने अपना पक्ष रखा है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि इस मसले पर विवाद करना या मुद्दा बनाना बेबुनियाद है.
- सक्सेना का दावा है कि कमीशन की डायरी और कैलेंडर पहले भी गांधीजी की तस्वीर के बिना छपते रहे हैं.
- इसके अलावा उन्होंने साफ़ किया कि सिर्फ गांधीजी की तस्वीर छापने का कोई नियम नहीं है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#khadi gram udyog calander 2017
#khadi gram udyog calander 2017 controversy
#KVIC chairman on khadi gram udyog calander 2017 controversy
#KVIC की डायरी और कैलेंडर में गांधी के बजाए मोदी की तस्वीर
#KVIC चेयरमैन की सफाई
#pm modi on khadi gram udyog calander 2017 controversy
#खादी ग्राम उद्योग कैलेंडर 2017
#पीएम मोदी खादी ग्राम उद्योग कैलेंडर 2017