हाल ही में बैंकों द्वारा एक बार फिर किंगफिशर हाउस को बेचने का प्रयास किया गया, जो कि विफल हो गया है. बैंकों ने तीसरी बार शहर में स्थित इसे नीलामी के लिये रखा और आरक्षित मूल्य में 15 प्रतिशत की कटौती की, परंतु किसी भी खरीदार ने इसमें रूचि नहीं दिखायी.
SBI कैंप ट्रस्टी कर रही है संपत्तियों की नीलामी :
- हाल ही में बैंकों द्वारा विजय माल्या के किंगफ़िशर हाउस की नीलामी राखी गयी थी.
- बताया जा रहा है की यह नीलामी पिछली दो नीलामियों की तरह विफल रही.
- खबर है की कोई भी बोलीदाता नहीं आया और इस बार भी किंगफिशर हाउस की नीलामी नहीं हो पायी.
- बता दें की यह प्रॉपर्टी 17,000 वर्ग फुट में है और यह घरेलू टर्मिनल के पास विले पार्ले में स्थित है.
- SBI की अगुवाई में 17 बैंकों के समूह ने 115 करोड़ रुपये आरक्षित मूल्य के साथ संपत्ति नीलामी के लिये रखा गया था.
- यह मूल्य दूसरी नीलामी के मुकाबले 15 प्रतिशत व पहली नीलामी के मुकाबले 23 प्रतिशत कम था.
- बैंक क़र्ज़ में डूबे विजय माल्या की एक और संपत्ति किंगफिशर विला की फिर से नीलामी 22 दिसंबर को करेंगे.
- बताया जा रहा है कि यह नार्थ गोवा के कंडोलीम में स्थित है.
- गौरतलब है कि इसके लिये आरक्षित मूल्य 81 करोड़ रपये रखा गया है, जो पहली नीलामी के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है.
- बताया जा रहा है कि सभी संपत्तियों की नीलामी बैंकों की तरफ से SBI कैप ट्रस्टी कर रही है.
- पिछले महीने सर्विस टैक्स डिपार्मेंट भी माल्या के लग्जरी जेट के लिये बोलीदाता तलाशने में विफल रहे.
- खबर है कि विभाग का माल्या के उपर 850 करोड़ रूपये से अधिक बकाया है.
- माल्या पर SBI, PNB, IDBI, BOB जैसे बैंकों का 9,000 करोड़ रपये से अधिक बकाया है.
- गौरतलब है कि माल्या इस साल तीन मार्च को देश छोड़कर चले गये और फिलहाल ब्रिटेन में हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें