भारत अपने आप में अनोखा देश है, यहाँ की राजनीति भी बाकि देशों से काफी हद तक भिन्न है, भारत में एक राजनेता बनने के कई फायदे हैं. यहाँ एक राजनेता बनने से न केवल आय मिलती है बल्कि कई ऐसी सुविधायें मिलती हैं जिन्हें जानकर आपको आश्चर्य होगा. वहीँ देश के राष्ट्रपति बनने पर तो आप सोच भी नहीं सकते कि कितनी सुविधायें मिलती होंगी. आइये राष्ट्रपति को मिलने वाली सुविधाओं पर एक नज़र डालते हैं.
आय में वृद्धि का दिया गया था प्रस्ताव :
- देश के राष्ट्रपति को वैसे तो कई तरह की सुविधायें दी जाती हैं.
- परंतु गत वर्ष राष्ट्रपति की आय में वृद्दि के लिए एक प्रस्ताव लाया गया था.
- जिसके तहत वर्तमान आय को बढ़ाने की मांग की गयी थी.
- आपको बता दें कि यह प्रस्ताव गृहमंत्रालय द्वारा आगे बढ़ाया गया था,
- हालंकि अभी तक सरकार ने इस मामले पर कोई इशारा नही दिया है.
- आपको बता दें कि राष्ट्रपति की वर्तमान आय 1.5 लाख प्रति माह है,
- जिसे बढ़ाकर 5 लाख प्रति माह करने का प्रस्ताव लाया गया है.
- बता दें कि इस प्रस्ताव को अभी सरकार द्वारा अनुमति नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें : LIVE : उत्तराखंड में 1 बजे तक रिकॉर्ड हुआ 39% मतदान!