कोच्चि मेट्रो में जब किन्नरों को नौकरी देने का फैसला लिया गया तो सबने इस फैसले की खुले दिल से प्रशंसा की। लेकिन कोच्चि मेट्रो से मिल रही पगार से गुजारा न हो पाने के कारण कई किन्नरों ने नौकरी छोड़ दी है।
किन्नर कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी-
- कोच्चि मेट्रो ने 21 किन्नर कर्मचारियों को नौकरी दी थी।
- लेकिन मेट्रो शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर ही इन लोगों ने नौकरी छोड़ दी।
- 9 किन्नरों ने नौकरी छोड़ दी है।
- इनका कहना है कि कोच्चि मेट्रो की तरफ से मिल रही तनख्वाह में उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है।
- कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केआरएमएल) प्रशासन ने सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट और जिला कलेक्टर से मिलकर इस मामले पर चर्चा की।
- साथ ही किन्नर कर्मचारियों को सस्ती और गुजारा करने याग्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।
- बता दें कि टिकटिंग सेक्शन में काम करने वालों को 10,500 रुपये हर माह तनख्वाह के तौर पर मिलता है।
- हाउसकीपिंग में लगे लोगों की तनख्वाह 9000 रुपये प्रति माह है।
- हालांकि एक कर्मचारी ने बताया कि केएमआरएल कर्मचारियों के लिए सुविधाओं की व्यवस्था कर रहा है।
यह भी पढ़ें: वेंकैया अंग्रेजी में हिंदी के महत्व पर उपदेश न दें- कांग्रेस!
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प कर रहे अपने सच्चे दोस्त पीएम मोदी से मिलने का इंतज़ार!