कोहिनूर हीरे को वापस स्वदेश लाने की याचिका पर कोर्ट ने कहा कि आगे सुनवाई करने की आवश्यकता नहीं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कोहिनूर हीरे को वापस लाने वाली याचिका पर सुनवाई बंद कर दी।
भारत तलाश रहा कोहिनूर को वापस लाने की संभावनाएं-
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट ब्रिटेन में होने वाली नीलामी को कैसे रोक सकता है।
- कोर्ट ने कहा कि हम हैरान है कि इस तरह की याचिका दाखिल की जाती है।
- कोर्ट ने कहा कि हम केंद्र के जवाब से संतुष्अ है कि सरकार कोशिश कर रही है।
- इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि इस मामले में कोर्ट को आगे सुनवाई की जरूरत नहीं है।
- कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका का निपटारा किया।
केंद्र ने दाखिला किया था हलफनामा-
- केंद्र ने सितंबर 2016 में एक हलफनामा दाखिल किया था।
- जिसमें कहा गया था कि कोहिनूर हीरा भारत का है और इससे देश के लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं।
- कोहिनूर को वापस लाना कानूनी रूप से संभव नहीं है।
- भारत संभावनाएं तलाश रहा है ताकि कोहिनूर को ब्रिटेन से वापस लाया जा सके।
यह भी पढ़ें: 100 मीटर तक लंबे पुलों के साथ बैराज निर्माण अनिवार्य!
यह भी पढ़ें: सिविल सेवा दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने किया लोकप्रशासकों को सम्मानित!