सिटी अॉफ ज्वाय कहे जाने वाले कोलकाता में बीते दिन एक अजीब घटना देखने को मिली। यहां क्वेस्ट मॉल में पारंपरिक परिधान पहनकर कर जाने पर एक शख्स को मॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
यह भी पढ़ें… कोलकाता: तैयार हुआ देश का पहला अंडरवॉटर मेट्रो टनल!
धोती पहनकर जाने से मॉल में नही मिली एंट्री :
- कोलकाता के क्वेस्ट मॉल में बीते दिन फिल्मकार आशीष अविकुन्तक को धोती पहनकर गये थे।
- जहां उन्हें कथित तौर पर घुसने नहीं दिया गया।
- आशीष की दोस्त देबलीना सेन ने फेसबुक पर इस बारे में बात करते हुए एक पोस्ट लिखी।
- साथ ही वीडियो शेयर किया जिसमें धोती को लेकर आशीष और गार्ड के बीच बहस होती हुई देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें… नही रहीं फिल्म आनंद की ‘रेनू’, कोलकाता में हुआ निधन!
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो :
- देबलीना सेन ने पोस्ट में लिखा है रेस्त्रां के बाद अब मॉल में घुसने को लेकर पाबंदी देखी जा रही है।
- लिखा धोती और कुर्ता पहने शख्स को आज कोलकाता के क्वेस्ट मॉल में घुसने नहीं दिया गया।
- बताया गया है कि इस मॉल में किसी के धोती या लुंगी पहनकर आने पर मनाही है।
- देबलीना ने आगे लिखा बाहर खड़े गार्ड ने उसे रोका।
- आगे वह फिर वॉकी-टॉकी पर किसी से बात करके तब इस व्यक्ति को अंदर जाने दिया जब वह अंग्रेज़ी में बहस करने लगा।
- उन्होंने लिखा अंदर हमने मैनेजमेंट टीम से संपर्क किया।
- हमें साफ कहा कि वे लोग धोती और लुंगी पहने हुए लोगों को अंदर नहीं आने देते।
- इसके बाद जब उस जगह की मैनेजर सामने बैठकर बात करने लगी तो उसने मुझे कड़े तरीके से कहा कि मैं वीडियो नहीं बना सकती।
- जबकि किसी भी पब्लिक स्पेस पर रिकॉर्ड करने का मेरा अधिकार है।
- तब हमने तय किया बेहतर है कि इस बकवास जगह से चला जाए।
यह भी पढ़ें… ICSE और ISE के नतीजे घोषित, कोलकाता की अनन्या मैती ने मारी बाज़ी!