जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र की कृष्णा घाटी में भारतीय जवानों के साथ की गयी बर्बरता के मामले में अब भारत के विदेश सचिव द्वारा पाकिस्तान के उच्चायुक्त के खिलाफ समन जारी किया गया है. बता दें कि इस समन के साथ ही पाकिस्तान से इस मामले में अपनी सेना के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग भी की गयी है.
पाक उच्चायुक्त ने छोड़ा विदेश मंत्रालय :
- बीते दिनों जम्मू-कश्मीर की कृष्णा घाटी में पाक सैनिकों द्वारा यहाँ गश्त पर निकले भारतीय जवानों पर हमला किया गया था.
- बता दें कि इस हमले के दौरान कई जवान घायल हो गए थे,
- साथ ही शहीद हुए दो जवानों के पार्थिव शरीर को पाक सैनिकों द्वारा क्षत-विक्षत कर दिया गया था.
- जिसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला है.
- इसके साथ ही सभी के द्वारा यह मांग की जा रही है इस दिशा में उचित कदम उठाये जाएँ.
- जिसके बाद अब भारत के विदेश सचिव द्वारा पाक उच्चायुक्त को समन जारी किया गया है.
- इस समन के जारी होने के साथ ही पाकिस्तान से उनके सैनिकों के खिलाफ उचित कदम उठाने की मांग की गयी है.
- इस समन के जारी होने के साथ ही अब पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा विदेश मंत्रालय छोड़ दिया गया है.
- आपको बता दें कि कृष्णा घाटी में भारतीय जवानों के साथ हुई इस बर्बरता के बाद पूरे देश भर में आक्रोश है.
- साथ ही भारतीय सेना के उच्चाधिकारियों के अनुसार पाक सेना के इन जवानों में मुजाहिद्दीन के आतंकी भी मौजूद थे.
- जिन्होंने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है और बड़ी कायरता का प्रदर्शन भी किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें