कुलभूषण जाधव की मौत की सज़ा सुनाये जाने के मामले में आज अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा सुनवाई की जानी है. बता दें कि ऐसा करीब 18 साल बाद होगा जब पाकिस्तान और भारत एक साथ किसी मामले के तहत अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में पेश होंगे. इस दौरान सुनवाई की जायेगी साथ ही इस मामले से जुड़े सभी सबूतों और गवाहों को बहुत गौर से परखा जाएगा. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि इस मामले में आज का दिन निर्णायक हो सकता है.
9 मई को कुलभूषण की सज़ा पर लगाई थी रोक :
- कुलभूषण जाधव का मामला अब अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में तय किया जा रहा है.
- जिसके तहत अब ऐसा माना जा रहा है कि आज का दिन निर्णायक हो सकता है.
- ऐसा करीब 18 साल बाद हो रहा है जब पाकिस्तान और भारत एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में आमने-सामने होंगे.
- इससे पहले भी कोर्ट में इस तरह के मामले ही भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था.
- कुलभूषण जाधव के मामले नें कोर्ट द्वारा गत नौ मई को की सजा पर रोक लगा चुका है.
- जिसके बाद आज एक बार फिर इस मामले में सुनवाई की जानी है और मामला तय किया जाना है.
- इस मामले की पहले हुई सुनवाई में भारत द्वारा पाकिस्तान पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं.
- जिसके तहत भारत ने कहा है कि उनके बार बार कहने पर भी पाकिस्तान द्वारा उन्हें कुलभूषण का काउंसिलर एक्सेस नहीं दिया गया.
- यही नही भारत ने आरोप लगाया है कि कुलभूषण को सजा सुनाये जाने कि खबर उन्हें मीडिया से मिली है.
- जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान की धूर्तता को साबित किया है इसके चलते कुलभूषण की सज़ा को फिलहाल रोक दिया गया है.
- आपको बता दें कि पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण को बलूचिस्तान से एक जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
- जिसके बाद उनपर पाक सेना के न्यायालय द्वारा मामला चलाया गया और सज़ा सूना दी गयी थी.