पाकिस्तान द्वारा बीते दिन एक ऐलान किया गया है जिसके तहत उनके द्वारा भारत की वायुसेना के अफ़सर रहे कुलभूषण जाधव को मौत की सज़ा सुनाई गयी है. आपको बता दें कि जाधव को पाकिस्तान से सटे बलूचिस्तान में गत वर्ष मार्च में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उनपर करीब एक साल से पाकिस्तानी सेना कोर्ट के तहत मामला चलाया जा रहा था. जिसके बाद अब उन्हें दोषी पाते हुए पाकिस्तान ने इस सज़ा का ऐलान किया है. हालाँकि भारतीय अफसरों के अनुसार पाकिस्तान के पास जाधव के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं.
कांग्रेस ने लोकसभा में उठाया मुद्दा :
- लोकसभा में आज की कार्यवाही के दौरान सभी विधायक एक ही सुर में बात करते नज़र आ रहे हैं.
- दरअसल आज लोकसभा में पूर्व वायुसेना के असफर कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर चर्चा की जा रही है.
- बता द्फें कि यह मुद्दा आज कांग्रेस द्वारा सभा में उठाया गया है.
- पाकिस्तान द्वारा बीते दिन जाधव को अपराधी घोषित किया गया है, साथ ही उन्हें मौत की सज़ा सुनाई गयी है.
- जिसके बाद पूरे देश में एक आक्रोश की स्थिति पैदा हो गयी है साथ ही सभी मांग कर रहे हैं कि जाधव के साथ न्याय हो.
- इसी क्रम में आज लोकसभा में भी कांग्रेस द्वारा यह मुद्दा उठाया गया है.
- जिसके बाद सभी विधायकों द्वारा इस मुद्दे पर अपना-अपना पक्ष रखा गया है.
- जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा भी सरकार की ओर से इस मुद्दे पर पक्ष रखा गया है.
- बता दें कि उनके अनुसार पाकिस्तान द्वारा किये गए दावे झूठे हैं और यह सज़ा भी गलत है.
- इसके अलावा उन्होंने जाधव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पाकिस्तान को उनके पास से एक वैलिड भारतीय पासपोर्ट मिला है.
- जिसपर राजनाथ सिंह ने कहा है कि यदि उनके पास से एक वैलिड पासपोर्ट मिला है तो वे किस तरह एक जासूस हो सकते हैं.
- इसके साथ ही उन्होंने सभा के ज़रिये पूरे देश को आश्वस्त किया है कि इस मामले में सरकार उचित कदम उठाएगी.
- साथ ही कहा है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इस मामले में लोकसभा में जल्द ही अपना पक्ष रखेंगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें