अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में आज कुलभूषण जाधव की पकिस्तान द्वारा सुनाई गई मौत की सजा के मामले में कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया गया है. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस ने कुलभूषण जाधव की फांसी की सज़ा को अगले आदेश तक रोक दिया है.
फैसले पर पीएम मोदी ने जताई संतुष्टि-
- कुलभूषण जाधव मामले में ICJ ने अंतिम फैसला आने तक फांसी पर रोक लगाई है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ICJ के इस फैसले पर संतुष्टि जताई है.
- ख़बरों के अनुसार फैसला आने के बाद प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात की.
- भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फैसला आने के बाद कहा कि जाधव के परिवार और देश के लिए बड़ी राहत की खबर है.
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ICJ का फैसला भारत के लिए संतोष और राहत देने वाला फैसला है.
- अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने इस फैसले को भारत की जीत कहा.
पूरे भारत में ख़ुशी का माहौल-
- पूरा भारत कुलभूषण जाधव की सलामती की दुआ कर रहा था.
- ICJ द्वारा भारत के लाल कुलभूषण जाधव मामले में अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी.
- इस फैसले के आते ही पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया.
- मुंबई में कुलभूषण जाधव के घर के बाहर पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटी गई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें