जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मुठभेड़ में ढ़ेर किया. ये मुठभेड़ कुलगाम के तात्रीपुरा इलाके में हुई. एक ओर श्रीनगर में जहां आतंकी हमला हुआ है, वहीं दूसरी ओर पुंछ जिले में पाकिस्तान ने सीज फायर तोड़ा है. श्रीनगर के पंथा चौक में जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर आतंकियों ने फायरिंग की थी.
लेफ्निनेट फैयाज की हत्या के पीछे इशफाक पद्दार का था हाथ:
- महज 23 साल की उम्र में लेफ्टिनेंट उमर फयाज देश के लिए कुर्बान हो गए थे.
- उमर के दिल में देश सेवा की भावना थी जो दहशतगर्दों को रास नही आई.
- फैयाज को 10 मई को कश्मीर के शोपियां में आतंकियों नेअगवा कर गोलियों से उनका सीना छलनी कर दिया था.
- उस वक्त इशफाक पद्दार नामक आतंकी का नाम सामने आया था जो फैयाज की मौत के लिए जिम्मेदार था.
- लगभग चार महीने बाद सेना ने लेफ्टिनेंट फैयाज की मौत का बदला ले लिया है.
- कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी इशफाक पद्दार को ढेर कर दिया.
शोपिया और कुलगाम में इंटरनेट सेवाएं बंद:
- वहीं एनकाउंटर के बाद शोपिया और कुलगाम जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था.
- लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकी ने घाटी में आतंक मचा रखा था.
- सुरक्षाबलों को आज बड़ी कामयाबी मिली है.
- बता दें कि कल सेना ने अपने दो जवानों को खो दिया था.
- लगातार सीज फायर उल्लंघन और घाटी में पत्थरबाजों का सुरक्षाबलों ने बखूबी सामना किया है.
- सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट चलाकर आतंकियों का सफाया करना शुरू कर दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें