जम्मू-कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र के यारीपोरा जिले में बीते दिन सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सेना द्वारा सभी चारों आतंकियों को मार गिराया था. परंतु इस मुठभेड़ में सेना ने अपने दो जवानों को भी खो दिया था. बता दें कि आज सेना द्वारा इन दोनों जवानों को अंतिम श्रद्धांजलि दी गयी है. जिसके बाद इन्हें इनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा.
यारीपोरा में हुई थी मुठभेड़ :
- रविवार को जम्मू-कश्मीर के यारीपोरा में सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
- जिसमे सेना द्वारा 4 आतंकियों को मार गिराया गया था.
- हालाँकि सेना ने पूरी कोशिश की थी कि यह सभी आतंकी आत्मसमर्पण कर दे,
- परंतु वे इसके लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद इन्हें मार गिराया गया.
- बता दें कि इस मुठभेड़ में सेना ने अपने 2 जवानों को भी खो दिया था.
- जिसमे से एक शहीद अहमदाबाद के निवासी थे,
- जिनका नाम लांस नाइक भंदोरिया गोपाल सिंह था.
- वहीँ दूसरे शहीद जवान उत्तराखंड के निवासी थे,
- जिनका नाम सिपाही रघुबीर सिंह था.
- आज सेना द्वारा इन दोनों शहीदों को अंतिम श्रद्धांजलि दी जा रही है.
- बता दें कि इस मुठभेड़ में इसी क्षेत्र का निवासी भी मारा गया था.
- जिसके बाद घाटी में तनाव बन गया है.
- साथ ही अलगाववादियों द्वारा बंद घोषित कर दिया गया है.