जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज सुबह से भारतीय सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. ताज़ा खबर के अनुसार तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही है. यह ऑपरेशन जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त रूप से कर रहे थे. तीनों आतंकियों को मारने के बाद ऑपरेशन खत्म कर दिया गया है.

सुबह 6.30 बजे से ऑपरेशन जारी

  • आज सुबह भारतीय सुरक्षा बालों को कुछ आतंकियों के छुपने की खबर मिली थी.
  • जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गयी.
  • दोनों तरफ से इस भारी गोलाबारी में एक पुलिस जवान घायल हुआ है.
  • यह ऑपरेशन कुपवाड़ा के कलारूम में हो रहा है.
  • सूचना मिलने के बाद इस इलाके की घेराबंदी शुरू की गयी.

गहन सर्च ऑपरेशन जारी

  • आतंकियों के छुपे होने की खबर मिलते ही इलाके की घेराबंदी की गयी.
  • जिसके बाद गहन तलाशी अभियान हुआ.
  • तलाशी अभियान के दौरान ही भारी गोलाबारी हुई.
  • जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया.
  • पुलिस अधिकारियों ने कहा आतंकियों को इस तरह घेरा गया कि
  • उनके लिए कहीं से भी भागना संभव नहीं हो पाया.
  • तीनों आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद ऑपरेशन खत्म हो गया है.
  • मौके पर सेना का अतरिक्त दस्ता सहायता के लिए भेजा गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें