जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज सुबह से भारतीय सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. ताज़ा खबर के अनुसार दो आतंकियों के मारे जाने की खबर आया रही है. यह ऑपरेशन जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त रूप से कर रहे हैं. फिलहाल ऑपरेशन अभी भी जारी है.

सुबह 6.30 बजे से ऑपरेशन जारी

  • आज सुबह भारतीय सुरक्षा बालों को कुछ आतंकियों के छुपने की खबर मिली थी.
  • जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गयी.
  • दोनों तरफ से इस भारी गोलाबारी में एक पुलिस जवान घायल हुआ है.
  • यह ऑपरेशन कुपवाड़ा के कलारूम में हो रहा है.
  • सूचना मिलने के बाद इस इलाके की घेराबंदी शुरू की गयी.

गहन सर्च ऑपरेशन जारी

  • आतंकियों के छुपे होने की खबर मिलते ही इलाके की घेराबंदी की गयी.
  • जिसके बाद गहन तलाशी अभियान हुआ.
  • तलाशी अभियान के दौरान ही भारी गोलाबारी हुई.
  • जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया.
  • पुलिस अधिकारियों ने कहा आतंकियों को इस तरह घेरा गया कि
  • उनके लिए कहीं से भी भागना संभव नहीं हो पाया.
  • इस ऑपरेशन में दो आतंकी मार गिराए जा चुके हैं.
  • घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
  • अभी भी ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है.
  • भारतीय सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें