खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा फैब इंडिया को एक नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि इस नोटिस में लिखा है कि यह कंपनी अपने सूती के रेडीमेड उत्पादों को खादी के रूप में बेच रहा है। जिसके साथ ही इस ब्रांड ने आयोग इसकी अनुमति भी नहीं ली है।
फैब इंडिया को अपना पक्ष रखने के लिए मिले 15 दिन :
- सूती कपड़ों की एक ब्रांड फैब इंडिया इन दिनों मुश्किलों में है।
- दरअसल इस ब्रांड को KVIC द्वारा नोटिस भेज दिया गया है।
- बता दें कि आयोग के अनुसार यह ब्रांड अपने सूती उत्पादों को खादी के रूप बेच रहा है।
- यही नहीं ऐसा करने के लिए आयोग के ब्रांड ने आयोग से अनुमति भी नहीं ली है।
- आपको बता दें कि आयोग द्वारा इस ब्रांड को अपना पक्ष रखने के लिए करीब 15 दिनों का समय दिया गया है।
- नोटिस में कहा गया है कि अगर कंपनी इस अवधि में अपना पक्ष नहीं रख पायी,
- तो खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) खादी मार्क रेग्युलेशन के उल्लंघन के लिए आगे की कार्रवाई करेगा।
- इसके साथ ही नोटिस में कहा गया है कि फैबइंडिया द्वारा खादी उत्पाद के रूप में बेचे गए कपड़ों,
- साथ ही इनकी कीमतों की गंभीरता से जांच करने के बाद पता चला कि फैबइंडिया ने इन कपड़ों को फैबइंडिया कॉटन का लेबल लगा रखा है।
- साथ ही नोटिस में यह भी लिखा है कि कपड़ों के प्राइस टैग पर खादी शब्द लिखा हुआ है।
- जिसके बाद यह सिद्ध होता है कि फैबइंडिया खादी प्रोडक्ट्स नहीं बेच रहा,
- बल्कि बाद में हटाए जा सकने वाले प्राइस टैग पर खादी शब्द लिखकर ग्राहकों को गुमराह कर रहा है।
- बता दें कि इस मामले पर फैब इंडियन द्वारा जवाब दिया गया है।
- जिसके तहत कहा गया है कि उन्हें नोटिस मिल चुका है।
- साथ ही उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रया भी दी है।
- जिसके बाद इस मामले पर बैठक कर मामले को सुझाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।