जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ समय से लगातार हिमस्खलन की खबर आ रही हैं. गत वर्ष यहाँ के कुछ क्षेत्रों में आये हिमस्खलन में सेना ने अपने कई बहादुर जवान भी खो दिए थे. जिसके बाद अब जम्मू-कश्मीर से कुछ ही दूरी पर लद्दाख़ के पूर्वी क्षेत्र में हिमस्खलन की एक और घटना सामने आई है. जिसमे यहाँ पर घूमने आये पर्यटक फंस गये हैं. जिनका राहत और बचाव कार्य भारतीय सेना द्वारा किया जा रहा है.
चंग-ला और तंत्सी के बीच हुआ हिमस्खलन :
- जम्मू-कश्मीर से सटे लदाख में इन दिनों हिमस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं.
- बता दें कि बीते समय में जम्मू-कश्मीर में भी हिमस्खलन के कई मामले सामने आये थे.
- जिसमे सेना के पहाड़ों के आस-पास बने कैंप बर्फ के नीचे दब गए थे.
- जिसके बाद अब जम्मू-कश्मीर से सटे लद्दाख़ के पूर्वी क्षेत्र में भी हिमस्खलन की घटना घटित हुई है.
- बता दें कि यह घटना लदाख के चंग-ला व तंत्सी के बीच घटित हुई है.
- जिसके बाद यहाँ पर घूमने आये कई पर्यटक इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गए थे.
- बता दें कि इन लोगों को निकालने के लिए अब सेना द्वारा कई टुकड़ियां यहाँ पर भेजी गयी हैं.
- जिन्होंने अब तक करीब 71 पर्यटकों को यहाँ से बहार निकाल लिया है.
- साथ ही अभी भी राहत व बचाव कार्य जारी है.
- आपको बता दें कि हिमस्खलन की यह पहली ऐसी घटना नहीं है.
- इससे पहले सियाचिन व अन्य जगहों पर भी इस तरह के हिमस्खलन हो चुके हैं.
- बता दें कि इन हिम्स्खालनों में देश ने अपने कई बहादुर जवान भी खोये हैं.