2001 में आई एक बेहतरीन फिल्म लगान में एक दमदार अंग्रेज़ का अभिनय करने वाले कलाकार पॉल ब्लैकथोर्ने को आज तक अभिनय के लिए सराहा जाता है. अब वह जल्द ही राजधानी दिल्ली के मेहमान बनने वाले हैं.
दिल्ली कॉमिक कॉन के ख़ास मेहमान :
- कप्तान एंड्रू रुसेल के रूप में लोगो के दिल में जगह बना चुके कलाकार पॉल का दिल्ली आगमन हो रहा है.
- बताया जा रहा है कि पॉल दिल्ली के कॉमिक कॉन में ख़ास मेहमान कि तरह नज़र आयेंगे.
- गौरतलब है कि पॉल अगले महीने के दूसरे हफ्ते में दिल्ली आयेंगे.
- यहाँ वे 9-11 तारीख तक राजधानी में कॉमिक कॉन का हिस्सा बनेगे.
- पॉल के अनुसार वे भारत को और करीब से जानना चाहते हैं.
- परंतु अपनी कड़ी अनुसूची के कारण वे भारत भ्रमण नहीं कर पायेंगे.
- आपको बता दें कि पॉल ब्लैकथोर्ने एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी है.
- बता दें कि 2001 में आई फिल्म लगान पॉल की पहली फिल्म थी जो बेहद पसंद की गयी थी
- इस फिल्म को ऑस्कर द्वारा नामांकित भी किया गया था
- आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए पॉल ने करीब 6 महीने तक हिंदी सीखी थी
यह भी पढ़े : बिहार के इस सिपाही ने मोदी को सुझाये कलाधन ख़त्म करने के यह उपाय!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें