23 मई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के चार्टर्ड एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी 8000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिग मामले में हुई।
काला धन सफेद करवाने का है आरोप-
- लालू की बेटी मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है।
- राजेश अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने मीसा भारती की कंपनी को धन मुहैया कराने का आरोप है।
- साथ ही मीसा भारती के सीए पर काले धन के सफेद करवाने का भी आरोप है।
- बता दें कि लालू यादव के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारी हुई।
- लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती के चार्टर्ड एकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को पटियाला हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा।
- इसके बाद ईडी राजेश अग्रवाल को रिमांड पर लेने की पैरवी करेगा।
- इसके अलावा राजेश अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने कई बड़े लोगों से कमीशन लेकर शैल कंपनियों के जरिये एंट्री दिलाई गई थी।
- सीए राजेश पर जगत प्रोडक्ट्स नाम की कंपनी को भी 62 करोड़ से ज्यादा की एंट्री दिलाने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा: आतंकियों के नाम पर बांटे अवॉर्ड्स, बजा PoK का राष्ट्रगान!
यह भी पढ़ें: स्कूलों में गीता की पढ़ाई अनिवार्य, मानसून सत्र में आ सकता है विधेयक!