बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुंचे महागठबंधन के नेता । बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर दिन के भोज के लिए महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया गया था । इस भोज में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने पूरे कुनबे के साथ पहुंचे। खाना के बहाने ही सही जो भी गिले-शिकवे हैं उसको दूर किया जा रहा है।
कई अहम मुद्दों पर लालू और नीतीश ने चर्चा की
- बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है।
- सरकार बनने बाद पहली बार लालू प्रसाद यादव के साथ सभी घटक के नेता बिहार के CM आवास पहुचे।
- बता दें कि बिहार के CM नितीश कुमार ने सभी घटक के नेताओं को दिन भोज के लिए आमंत्रित किया था।
- इस भोज में लालू प्रसाद अपने पूरे कुनबे सहित पहुंचे।
- खाना के बहाने ही सही घटक दल के नेताओं की मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई।
- इस बैठक को लेकर दिनभर पटना के राजनितिक गलियारों में हलचल मची रही।
- खाना के बहाने ही सही सभी ने गिले-शिकवे दूर करने कि कोशिश की।
- इस भोज में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किये गए ।
- भोज के बाद कई अहम मुद्दों पर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच बातचीत हुई।
- लालू और नीतीश के बीच हुई इस लम्बी मुलाकात को राजनितिक तौर पर काफी अहम माना जा रहा है।
- तीन घंटे तक चली इस बैठक में ये भी तय हुआ कि जिला बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन समिति का तत्काल गठन किया जाएगा।
- इसके साथ ही बैठक में निगम बोर्ड और आयोग के गठन पर विस्तार से चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें :PM मोदी ने ITBP जवानों संग मनाई दिवाली!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें