बीजेपी से गठबंधन तोड़कर आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में सीएम पद पर आसीन नीतीश कुमार पिछले दिनों मोदी के सपोर्ट में दिखें। दरअसर देश भर में विपक्षी पार्टियां जब पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को सिरे से खारिज कर रही थी, उस वक्त नीतीश कुमार ने पीएम इस फैसले को सराहा था। वहीं आरजेडी मुखिया लालू यादव ने एक दिन पहले इस फैसले के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की बात कही। इसके नीतिश के वापस बीजेपी से जुड़ने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया।
नीतिश कुमार मुर्ख नहीं कजो बीजेपी में जाएंगे :
- बिहार में महागठबंधन वाली सरकार की तरफ से नोटबंदी को लेकर दो सुर सुनाई पड़ने लगे है।
- जहां नीतिश ने इसकी तारीफ की।
- वहीं आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने पार्टी के तमाम विधायकों और सांसदों के साथ इसके विरोध में बैठक की।
- इससे सवाल उठने लगा था कि क्या महागठबंधन में दरार पड़नी शुरू हो गई है?
- क्या नीतिश बीजेपी से फिर नाता जोड़ लेगें?
- इस पर लालू यादव ने जबाव दिया कि नीतिश मुर्ख नहींजो बीजेपी में जाएंगे।
- वहीं उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन में सब ठीक है।
- महागठबंधन सरकार बिहार में अपने 5 साल पूरे करेंगी।
- सरकार को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।