पार्टी ने दिया एकजुट होने का संकेत
इस बैठक के जरिए राजद यह भी संदेश देने की कोशिश कर रही है कि पार्टी एकजुट है और अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल जाने की स्थिति के बाद पार्टी के सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यही कारण है कि बैठक में पहुंचने वाले कार्यकर्ता ‘हममें है लालू, तुममें है लालू, हम सबमें है लालू’ का नारा लगा रहे थे.बैठक में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, विधायक भाई वीरेंद्र सहित सभी वरिष्ठ नेता भी भाग ले रहे थे.
नेतृत्व को लेकर लग रहे कयास
पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हो रही इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के सांसद, विधान पार्षद, पार्टी के पदाधिकारियों, विधायक,जिलाध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था. वहीँ पार्टी की कमान को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. तेजस्वी, तेज प्रताप, राबड़ी देवी और मीसा भारती में कौन पार्टी की कमान संभालेगा, इसका फैसला अभी नहीं हो सका है.
लालू को जेल, नहीं मिलेगी बेल
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये हुई लालू की पेशी
बता दें कि 950 करोड़ रुपये के इस घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर 6 अलग अलग केस चल रहे हैं. वहीँ इस घोटाले पर आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र, विद्यासागर निषाद सहित कई अन्य लोगो पर सीबीआई कोर्ट का फैसला आ गया था. लालू यादव ने तबियत ख़राब रहने का हवाला देते हुए कम से कम सजा की अपील की थी.