Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

चारा घोटाले में लालू को जेल, कौन संभालेगा पार्टी की कमान?

lalu prasad yadav
चारा घोटाले में दोषी लालू यादव पर सजा का ऐलान शुक्रवार को होगा. कल लालू यादव को वापस जेल भेजा गया था. लालू यादव पर सजा का एलान आज होगा. विगत दो दिनों से सजा का ऐलान नहीं हो सका था. रांची में एक विशेष सीबीआई अदालत ने नौ सौ पचास करोड़ रुपये के चारा घोटाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, आर के राणा, जगदीश शर्मा एवं तीन पूर्व आईएएस अधिकारियों समेत 16 लोगों को गुरुवार को सजा सुनाई जाने वाली थी, लेकिन शुक्रवार तक के लिए फैसले को टाल दिया गया था. सजा का ऐलान आज किया गया. 

पार्टी ने दिया एकजुट होने का संकेत

इस बैठक के जरिए राजद यह भी संदेश देने की कोशिश कर रही है कि पार्टी एकजुट है और अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल जाने की स्थिति के बाद पार्टी के सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यही कारण है कि बैठक में पहुंचने वाले कार्यकर्ता ‘हममें है लालू, तुममें है लालू, हम सबमें है लालू’ का नारा लगा रहे थे.बैठक में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, विधायक भाई वीरेंद्र सहित सभी वरिष्ठ नेता भी भाग ले रहे थे.

नेतृत्व को लेकर लग रहे कयास

पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हो रही इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के सांसद, विधान पार्षद, पार्टी के पदाधिकारियों,  विधायक,जिलाध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था. वहीँ पार्टी की कमान को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. तेजस्वी, तेज प्रताप, राबड़ी देवी और मीसा भारती में कौन पार्टी की कमान संभालेगा, इसका फैसला अभी नहीं हो सका है.

लालू को जेल, नहीं मिलेगी बेल

इस दौरान लालू प्रसाद यादव जेल में मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये ये सजा सुनाई गई. इस मामले से जुड़े वकील कोर्ट में पहुँच चुके थे. रांची की अदालत में सजा का ऐलान हुआ. अन्य मामलों में सुनवाई करने के कारण जज विलंब से पहुंचे थे. लालू यादव को 3.5 साल की सजा सुनाई गई जबकि 5 लाख का जुर्माना भी देना होगा. वहीँ बेल भी नहीं मिलेगी और लालू को अभी जेल में ही रहना होगा. जगदीश शर्मा समेत 4 को 7 साल की सजा सुनाई गई है और 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये हुई लालू की पेशी

बता दें कि 950 करोड़ रुपये के इस घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर 6 अलग अलग केस चल रहे हैं. वहीँ इस घोटाले पर आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र, विद्यासागर निषाद सहित कई अन्य लोगो पर सीबीआई कोर्ट का फैसला आ गया था. लालू यादव ने तबियत ख़राब रहने का हवाला देते हुए कम से कम सजा की अपील की थी.

Related posts

जाकिर नाइक की संस्था IRF बैन के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित!

Vasundhra
8 years ago

अलर्ट : J&K व हिमांचल में हिमस्खलन की चेतावनी!

Sudhir Kumar
7 years ago

राजस्थान: बसपा ने किया सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

Shashank
6 years ago
Exit mobile version