बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू प्रसाद यादव भी नोटबंदी के समर्थ में आ गये हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरोधी खेमें को छोड़ते हुए लालू ने पटना में पार्टी विधायकों से कहा कि उनकी नाराजगी सिर्फ फैसले को लागू करने के तरीके से है। लालू ने कहा कि वह नोटबंदी का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह सिर्फ इसे लागू करने के तरीके का विरोध कर रहे हैं।
- मंगलवार को बिहा में सत्तारूढ़ दल और विपक्षी विधायकों के बीच तीखी बयानबाजी हुई।
- जिसके बाद नीतीश कुमार आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
- मालूम हो कि नीतीश कुमार शुरू से ही नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं।
- अब राजद प्रमुख लालू यादव भी नीतीश के साथ हो लिये हैं।
- इसके बाद अब बिहार महागठबंधन में सिर्फ कांग्रेस ही है जो नोटबंदी का विरोध कर रही है।
महागठबंधन में कोई अनबन नहीः
- नीतीश कुमार की उपस्थिति में लालू यादव ने पार्टी विधायकों से साथ बैठक की।
- लालू ने कहा कि वह नोटबंदी का समर्थन करते हैं लेकिन इसे लागू करने का तरीका गलत है।
- लालू और नीतीश के बीच यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली।
- इस बैठक में नीतीश में राजद विधायकों को आश्वस्त किया कि महागठबंधन में किसी तरह की अनबन नहीं है।