बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सही और स्वभाविक बताया.
लालू ने किया माया का समर्थन-
- राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी पार्टी है, राजद मायावती के साथ है।
- लालू ने मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा को स्वभाविक और सही कहा
- मायावती का समर्थन में उतरे लालू यादव ने कहा कि मायावती चाहेंगी तो हम बिहार से उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजेंगे।
- बीजेपी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि भाजपा अहंकार में डूबी है, दलितों की आवाज दबाई जा रही है।
18 जुलाई को दिया इस्तीफ़ा-
- बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद मायावती ने मंगलवार 18 जुलाई को अपने सांसद पद से इस्तीफ़ा दे दिया
- बसपा नेता का आरोप है कि मानसून सत्र की राज्यसभा सदन की कार्यवाही में उन्हें बोलने नहीं दिया गया
- उन्हें बोलने नहीं दिए जाने की बात कहकर सदन से वॉक आउट किया था।
- संसद की कार्यवाही खत्म होते ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया।
- राज्यसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया।
मायावती ने बताया इस्तीफ़ा देने का कारण-
- सभापति को लिखित में इस्तीफे की चिट्ठी दी।
- सदन में मुझे बोलने नहीं दिया गया।
- शोर शराबे के बीच बात रखने की कोशिश की।
- बीजेपी की मानसिकता जातिवादी।
- सभापति ने घंटी बजाकर मुझे ही चुप करा दिया।
- शोर रोकने के बजाए मुझे ही चुप करा दिया।
- मुझे अपनी बात कहने से रोका गया।
- सहारनपुर कांड पर मुझे बोलने नहीं दिया गया।
- दलित समाज पर उत्पीड़न की बात नहीं कहने दी।
- मुझे दुख के साथ इस्तीफा देने का फैसला लेना पड़ा।
- दलितों के हित के लिए पूरी जिंदगी समर्पित की है।
यह भी पढ़ें: दलितों के हित के लिए पूरी जिंदगी समर्पित की- मायावती
यह भी पढ़ें: बौखलाई मायावती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफ़ा!