आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नें OBC कोटे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। लालू यादव ने ट्वीट करके कहा, ‘ये शातिराना तरीके से आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। हमारा हक छीन कर किसे देना चाहते है? गुजरात/राजस्थान में इन्होने क्या किया कौन नहीं जानता?’
ये शातिराना तरीके से आरक्षण खत्म करना चाहते है. हमारा हक छीन कर किसे देना चाहते है? गुजरात/राजस्थान में इन्होने क्या किया कौन नहीं जानता?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 7, 2016
ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाते हुए RJD प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘देश का 60 फीसदी से ज्यादा OBC वर्ग RSS/BJP का अन्याय नहीं सहेगा। इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे। कहाँ है छाती ठोकने वाला OBC प्रधानमंत्री?’
देश का 60 फीसदी से ज्यादा OBC वर्ग RSS/BJP का अन्याय नहीं सहेगा। इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे। कहाँ है छाती ठोकने वाला OBC प्रधानमंत्री?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 7, 2016
लालू ने ट्वीट किया कि RSS के इशारे पर स्मृति ईरानी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों से OBC कोटे के एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर पदों पर आरक्षण खत्म कर दिया है।
लालू ने एक और ट्वीट के जरिये आरएसएस और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ‘बीजेपी ब्राह्मणवादी संगठन RSS का बच्चा है। पिछड़ा दलित विरोधी बीजेपी को वंचितों और पिछड़ों का हक नहीं खाने देंगे। ये लोग किसी मुगालते में न रहें।’
विडम्बना व त्रासदी देखिए सामाजिक न्याय विरोधी यह काम पिछड़ा माँ का बेटा होने का दावा करने वाले ओबीसी प्रधानमंत्री के शासनकाल में हो रहा है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 7, 2016
इस क्रम में अपने अगले ट्वीट में लालू यादव ने OBC कोटे को लेकर पीएम मोदी को घेरते हुए तंज कसा और कहा, ‘विडम्बना व त्रासदी देखिए सामाजिक न्याय विरोधी यह काम पिछड़ा माँ का बेटा होने का दावा करने वाले ओबीसी प्रधानमंत्री के शासनकाल में हो रहा है।’
बता दें कि लालू यादव आरक्षण के सवाल पर हमेशा ही बीजेपी को घेरते रहे हैं और आरएसएस प्रमुख भागवत के आरक्षण की समीक्षा करने के बयान के बाद बिहार चुनाव में लालू ने भागवत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।