विधानसभा चुनाव में राज्य के विकास की बात करते-करते एक तरफ जहां पीएम मोदी के साथ सभी नेताओं का विकास- गधे, नारियल पानी से लेकर श्मशान घाट तक पहुंच गया है, जो निरंतर जारी है। वहीं दूसरी तरफ आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी के एक-एक बयान पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
लालू ने अमित शाह को ड्रेसर बताया:
- लालू प्रसाद यादव बीजेपी को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
- उन्होंने बीजेपी पार्टी और अध्यक्ष अमित शाह पर वार करते हुए किया ट्वीट।
- लालू खुद को चुनाव का डॉक्टर बता रहे हैं।
- उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं चुनाव का डॉक्टर हूं’।
- आगे निशाना साधते हुए कहा कि ‘बीजेपी कम्पाउंडर और अमित शाह ड्रेसर हैं’।
- आगे कहा कि ‘ये सब आशाराम के चेले चपाटे है’।
- साथ ही कहा कि ‘सपा गठबंधन बहुमत से जीत रहा है,गजब की लहर है’।
-
आपको बता दें कि राजद अध्यक्ष सपा गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं।
गैस को लेकर किया बीजेपी का घेराव:
- लालू ने एक अन्य ट्वीट करके बीजेपी और पीएम मोदी का किया घेराव।
- उन्होंने पीएम के लहजे में किया ट्वीट।
- कहा ‘भैंयो और बैंनो, भैंयो और बैनों.. आपकी जेब पर डाका डाल दिया’।
- आगे कहा कि ‘गैस का दाम फिर 86.50रु बढ़ा दिया।
- भारत माता की जय। मितरोँ, चलो ठोंको ताली’।
मैं चुनाव का डॉक्टर हूँ,बीजेपी कम्पाउंडर और अमित शाह ड्रेसर है।ये सब आशाराम के चेले चपाटे है। सपा गठबंधन बहुमत से जीत रहा है।गजब की लहर है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 2, 2017
भैंयो और बैंनो, भैंयो और बैंनो
आपकी जेब पर डाका डाल दिया
गैस का दाम फिर 86.50रु बढ़ा दियाभारत माता की जय। मितरोँ, चलो ठोंको ताली।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 2, 2017