बिहार में कल नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन लिया। उन्होंने आज सुबह बिहार में मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया। जिसपर लालू यादव ने कटाक्ष करते हुए उन्हे बहुत बड़ा अवसरवादी बताया है।
यह भी पढ़ें… बिहार में बहार, फिर आई नीतीश की सरकार!
नीतीश पर जमकर बरसे लालू यादव :
- नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ी बात कही।
- लालू ने नीतीश को ढोंगी कहते हुए कहा कि नीतीश को जिधर सत्ता दिखती है वह उधर चले जाते हैं।
- लालू ने कहा कि सांप्रदायकिता का विरोध करना नीतीश का ढोंग था।
- कहाह भी कहा कि मुझे मिल रही सजा के पीछे नीतीश का हाथ है।
- लालू ने कहा कि चुनाव के दौरान नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे।
- लालू ने खुलासा किया है कि नीतीश ने शराब बंदी का भी ढोंग किया है।
- राज्य में दारू की होम डिलिवरी हो रही है, सबको पांच-पांच बोतले मिल रही हैं, राज्य में दूसरे राज्यों से दारू आ रही है।
यह भी पढ़ें… BJP से नीतीश ने किया गठजोड़, राहुल ने निशाना साधा!
भस्मासुर निकले नीतीश :
- लालू ने कहा कि विधानसभा चुनावों में बड़ी पार्टी होने के बावजूद मैंने नीतीश को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया, लेकिन नीतीश कुमार से सरकार नहीं चल पाई।
- लालू ने कहा कि नीतीश को मैंने शिव की तरह पूजा लेकिन वह भारी भस्मासुर निकले।
- मोदी और नीतीश ने मिलकर पूरा चक्रव्यू रचा था।
यह भी पढ़ें… तेजस्वी तो एक बहाना है, महागठबंधन असली निशाना है!
पीएम मोदी पर साधा निशाना :
- लालू यादव ने नीतीश पर हमला बोलने के साध मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है।
- आरजेडी सुप्रीमों ने कहा कि पीएम मोदी ने जनता को बेवकूफ बनाया है।
- आगे कहा कि मोदी ने अपना एक भी वादा नहीं निभाया है.।
- लालू ने कहा कि मोदी जनता को झासा देकर सत्ता में आए हैं।
- उन्होंने युवाओं से नौकरी का वादा किया था लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली।
- लालू ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनावों को दौरान कहा था कि नीतीश के डीएनए में ही दोष हैं बावजूद इसके नीतीश ने मोदी का साथ दिया है।
यह भी पढ़ें… सीएम योगी आदित्यनाथ का बजट चर्चा पर सदन में संबोधन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें