उत्तर प्रदेश के सातवें व आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए जहां समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी समेत सभी दल के नेता आज ताबड़तोड रैली करने के लिए वाराणसी के मैदान में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी ओर हमेशा से बीजेपी को घरने वाले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ट्वीटर पर व्यस्त हैं। उन्होने ट्वीटर पर एक बार फिर पीएम मोदी व बीजेपी पर साधा निशाना।
ट्वीटर पर किया बीजेपी पर वार:
- आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक बार फिर बीजेपी पर किया वार।
- ट्वीटर के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना।
- लालू यादव ने पूछा ‘Pineapple को हिंदी में क्या कहते है, मित्रों?’
- आगे लालू ने कहा कि ‘भला इसका मतलब नरयल, नरयल होता है क्या?’
- मजाकिया लहजे में पूछा ‘होता है क्या…या? आप भी गज़ब हो मितरों….मतरो’।
बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार हमला:
- यह कोई पहला मौका नहीं है जब लालू यादव पीएम मोदी और बीजेपी पर वार कर रहे हो।
- इससे पहले भी वह कई बार निशाना साध चुके हैं।
- लालू अपने पहले वाले ट्वीट में नोटबंदी व डिडिटल पेमेंट को लेकर साधा था निशाना।
- कहा था कि नोटबंदी पर पहले लठैती, बकैती के बाद अब डकैती।
- साथ ही लालू याद ने एटीएम का फुलफार्म बताते हुए कहा था कि ‘ATM मतलब अॉल टाइम मुनाफा फ़ॉर मोदी एंड पूँजीपति गैंग’।
Pineapple को हिंदी में क्या कहते है, मित्रों?
भला इसका मतलब नरयल, नरयल होता है क्या?
होता है क्या…या?
आप भी गज़ब हो मितरों….मतरो
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 4, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें