पीएम नरेन्द्र मोदी के बड़े नोटों को बंद करने के आदेश के बाद से चारो तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। सभी राजनैतिक पार्टियों द्वारा इस मुद्दे पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। बीते दिनों सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने इस फैसले को गलत बताया था। अब राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और मुलायम के समधी लालू प्रसाद यादव भी उनकी रह पर चल पड़े है।
पीएम मोदी बंद करे नौटंकी :
- राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बड़े नोटों को बंद करने पर पीएम मोदी पर कड़ा हमला बोला है।
- लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि किसान की रबी की फसल को खरीदने वाला कोई नहीं है।
- भारत का किसान केंद्र सरकार के फैसले के कारण मर रहा है।
- पीएम मोदी को पता भी है कि किसानी करने में कितनी मेहनत लगती है।
- हम भी देश में मौजूद काले धन के सख्त खिलाफ है।
- मगर यह जो तरीका मोदी सरकार ने काला धन निकालने के लिए चुना है, वह बिलकुल गलत है।
यह भी पढ़े : प्रो० रामगोपाल यादव के बयान पर शिवपाल सिंह यादव ने किया पलटवार!
- मोदी की यह जो सर्जिकल स्ट्राईक है, यह सिर्फ फर्जिकल स्ट्राईक है और कुछ नहीं।
- यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनैतिक नौटंकी है।
- नरेन्द्र मोदी सबसे पहले जाकर अपनी पूंजीपति मित्रो के घरो पर छापा पड़वाएं।
- सबसे ज्यादा काला धन तो उनके पूंजीपति मित्रो के पास ही इकट्ठा है।
यह भी पढ़े : पीएम मोदी ने ‘शब्द-भेदी’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया!