बुधवार को जंतर-मंतर पर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल का अंतिम संस्कार आज किया जायेगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. अंतिम संस्कार हरियाणा के भिवानी में किया जायेगा.
सुसाइड पर जमकर हुई सियासत:
इससे पहले पूर्व सैनिक की आत्महत्या के बाद दिल्ली में जमकर हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया परिजनों से मिलने पहुंचे तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें मना कर दिया.
- जिसके बाद सिसोदिया और पुलिस के बीच बहुत देर तक बहस हुई.
- पुलिस ने सिसोदिया को हिरासत में ले लिया.
- इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने समर्थकों के साथ मिलकर बवाल काटा.
- वहीँ कांग्रेस उपाध्यक्ष भी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे.
- लेकिन उन्हें भी मिलने नही दिया गया.
- राहुल गाँधी को पुलिस ने दो बार गिरफ्तार किया.
- शाम के वक्त अरविन्द केजरीवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
- अरविन्द केजरीवाल ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया.
- राहुल गाँधी की गिरफ़्तारी के विरोध एम् यूपी के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन भी हुआ.
- रात 8 बजे राहुल गाँधी को छोड़ दिया गया.
- वहीँ देर रात अरविन्द केजरीवाल को भी छोड़ दिया गया.