लता जी का अंतिम संस्कार आज शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
शोक में डूबा देश-नहीं रहीं स्वर कोकिला दिग्गज गायिका लता मंगेशकर जी
भारत में स्वर कोकिला के नाम से जानी जाने वाली दिग्गज गायिका लता मंगेशकर Lata Mangeshkar जी का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। रविवार को सुबह आयीं इस दुखद खबर ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है।
बता दें कि लता जी पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थी और उनका इलाज चल रहा था। बीते शनिवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने की खबरें आयीं थी, जिसके बाद फैंस और उन्हें चाहने वाले लोग उनके लिए दुआएं कर रहे थे, लेकिन आखिरकार रविवार की सुबह वे जिंदगी से जंग हार गईं और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चली गई।
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में स्वर कोकिला ने रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। खबरों के मुताबिक लता जी की मृत्यु मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुई है। उनके मृत्यु की खबर से पूरा देश शोक में डूब गया है। पूरे इंटरटेन पर लता जी की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं और उनके काम को याद किया जा रहा है। वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सभी सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।
लता जी का अंतिम संस्कार आज शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम संस्कार के पहले उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर ले जाया जाएगा। इसके बाद आज शाम 6.30 बजे शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वहीं उनके निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की गई है। उनके सम्मान के रूप में दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें