लेफ्टिनेंट जनरल संतोष कुमार उपाध्याय इंडियन मिलट्री अकादमी के नए कमांडेंट चुने गए हैं. अपने तीस वर्षीय कार्यकाल में उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य कर देश को गौरवान्वित किया है.
लेफ्टिनेंट जनरल एस के उपाध्याय बने अलुमिनी
- नेशनल डिफेन्स अकादमी और इंडियन मिलट्री अकादमी के अलुमिनी बने हैं.
- सन 1981 में वो 13 बटालियन गढ़वाल राइफल्स में शामिल हुए थे.
- अपने तीस वर्षीय कार्यकाल में उन्होंने विभिन्न मिल्ल्ट्री ओपेराश्न्स में योगदान दिया है.
- श्री लंका, नार्थ ईस्ट इंडिया और पंजाब में वो कार्यरत रह चुके हैं.
सेना मैडल विशिष्ट सेना मैडल से सम्मानित
- लेफ्टिनेंट जनरल संतोष कुमार उपाध्याय को इन उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है.
- इसके अलावा चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ कमंडएशन कार्ड और GOC सी कमंडएशन कार्ड प्राप्त है.
- अपनी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर भी रह चुके हैं.
- विभिन्न स्टाफ में अलग अलग पदों पर काम कर चुके हैं.
- यूनाइटेड नेशन्स रवांडा कोटे दिल्वोइर्य में कार्यरत रह चुके हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#13 बटालियन गढ़वाल राइफल्स
#1981
#30 years experience
#Commandent
#commanding officer
#Indian Army
#Indian MILLATRY Academy
#Millatry operations
#National Defence academy
#North East India
#United Nations
#इंडियन मिलट्री अकादमी
#कमांडिंग ऑफिसर
#कमांडेंट
#चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ कमंडएशन कार्ड
#तीस वर्षीय कार्यकाल
#नार्थ ईस्ट इंडिया और पंजाब
#नेशनल डिफेन्स अकादमी
#मिल्ल्ट्री ओपेराश्न्स
#लेफ्टिनेंट जनरल एस के उपाध्याय
#श्री लंका